जमशेदपुर, जुलाई 18 -- सुबह धूप निकलने और बारिश नहीं होने के कारण सदर अस्पताल में भी मरीजों की संख्या काफी रही है। पिछले कई दिनों से सुबह बारिश होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के मरीज सदर अस्पताल क्रम संख्या में पहुंच रहे थे लेकिन शुक्रवार को सुबह 8 से ही मरीज अस्पताल में पहुंचकर और नंबर लगाकर डॉक्टर का इंतजार कर रहे थे। डॉक्टर के आने के बाद सभी विभागों के सामने मरीजों पर भीड़ लग गई जो दोपहर तक लगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...