सहारनपुर, अगस्त 7 -- कासिमपुरा मार्ग पर पालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण छात्राओं समेत लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रास्ते पर जलभराव होने के कारण छात्राओं को नाली की पटरी से होकर गुजरने को मजबूर होना पड़ रहा है। कासिमपुरा मार्ग स्थित कई नवनिर्मित कॉलोनियों के रास्तों में हो रहे जलभराव होने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली छात्र छात्राओं को उठानी पड़ रही है। जलभराव होने की वजह से छात्राओं को नाली की पतली पटरी से होकर गुजरना पड़ रहा है। कई छात्राएं तो फिसलकर चोटिल भी हो चुकी हैं। कॉलोनीवासी मो. शाहिद, अकरम, जाहिद, रहमान, कुरबान आदि का आरोप है कि मुख्य मार्ग की सड़क का निर्माण उठाकर किए जाने कारण उनके घरों को जाने का रास्ता गहराई में हो गया। बारिश का पानी भरा होने से लोगों को नाली की पटरी से...