नई दिल्ली, जून 30 -- अगर आपके शहर में मानसून ने दस्तक दे दी है तो बारिश बड़ी राहत बनकर आई होगी और गर्मी से निजात जरूर मिली होगी। हालांकि उमस के चलते कई लोग अब भी एयर कंडीशनर AC चला रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सुकून भरे मौसम में AC का लापरवाही से इस्तेमाल आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है? बारिश के मौसम में जरा सी गलती से आपका महंगा AC खराब हो सकता है और आपको मोटा खर्च उठाना पड़ सकता है।बारिश में AC चलाना क्यों हो सकता है खतरनाक? दरअसल बारिश के समय सबसे आम समस्या बिजली की आती-जाती सप्लाई और वोल्टेज का बार-बार ऊपर-नीचे होना है। इससे AC के कंप्रेसर पर अचानक लोड आता है, जिससे वो खराब हो सकता है। जैसे ही बिजली जाती है और फिर अचानक आती है, तो AC का सिस्टम झटके में ऑन होता है, जिससे इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स को नुकसान पहुंच सकता है। यह भी पढ़ें...