हापुड़, जून 30 -- ट्रेनों का संचालन पटरी पर लौटने के लिए तैयार नहीं हैं। कई कई घंटे देरी से ट्रेंने पहुंच रही है, इसको लेकर यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। सोमवार को अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस करीब 6 घंटे देरी से पहुंची। इसके अलावा भी कई अन्य ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंची। सोमवार को सहरसा से अमृतसर जाने वाली अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस 6 घंटे, मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने वाली मुरादाबाद मेमू 2.56 घंटे, बरेली से भुज जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस 27 मिनट, प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 2.52 घंटे, बरेली से नई दिल्ली जाने वाली नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस 49 मिनट, लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस 25 मिनट, बुलंदशहर से तिलकब्रिज जाने वाली बुलंदशहर तिलक ब्रिज मेमू 32 मिनट, बनारस से नई दिल्ली जाने ...