हरिद्वार, मई 2 -- उपनगरी ज्वालापुर में ऊर्जा निगम की प्रथम सब डिविजन में उपसंस्थान पुल जटवाड़ा के मेन ट्रांसफार्मर और विद्युत लाइन में फॉल्ट आने के बाद क्षेत्र में बिजली की सप्लाई बाधित हो गई। तेज बारिश के दौरान बिजली की सप्लाई बंद होने से करीब 60 हजार की आबादी बेहाल रही। सुबह से दोपहर तक बिजली की आपूर्ति ठप होने से लोगों के जरूरी काम प्रभावित हो गए। दोपहर में बिजली सप्लाई सुचारू होने के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली। लेकिन इसके बाद दिन में कई दफा बिजली सप्लाई बंद होने की परेशानी बनी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...