पीलीभीत, अगस्त 6 -- पीलीभीत। सोमवार रात से हो रही बारिश के कारण शहर की बिजली व्यवस्था भी लड़खड़ाई रही। बारिश के कारण तार टूट जाने और फॉल्ट होने के कारण कई स्थानों पर बिजली गुल रही। सूचना पर पहुंची बिजली विभाग की टीम ने फॉल्ट दुरस्त किए,तब जाकर सप्लाई सुचारू हो सकी। सोमवार रात से शुरू हुई बारिश मंगलवार दोपहर तक जारी रही। बारिश के कारण खैरूल्ला शाह मोहल्ले में बिजली नहीं आई। खकरा फीडर से जुड़े मोहल्ले खकरा,साहूकारा,डोरीलाल,शेखचांद,डालचंद,मोहम्मद फारूख समेत कई मोहल्लों में बिजली गुल रही। मंगलवार तड़के चार बजे की गई बिजली सुबह साढ़े नौ बजे आई। इस कारण उपभोक्ताओं को घरेलू कार्य करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। रामा कॉलेज मार्ग,एकता नगर,बेनहर मार्ग,डिग्री कॉलेज चौराहा,मुख्य बाजार,निरंजन कुंज कॉलोनी,पुलिस लाइन फीडर में फॉल्ट होने के कारण इन ...