पूर्णिया, अगस्त 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में पिछले दो दिनों से जमकर हुई बारिश और जगह जगह जलजमाव से लोगों में स्वास्थ्य की परेशानी भी सामने आ रही है। लोगों में खासकर सर्दी, खांसी और बुखार की परेशानी सताने लगी है। चिकित्सकों की मानें तो दो दिनों से हुई तेज बारिश और जगह जगह जलजमाव से लोगों के स्वास्थ्य पर असर डालना शुरु कर दिया है। इससे लोगों में सर्दी जुकाम और बुखार की परेशानी सामने आने लगी है। खासकर बच्चों में यह शिकायत ज्यादा है। छोटे बच्चों पर स्वास्थ्य का असर ज्यादा पड़ता है। बारिश में न केवल घर आंगन में पानी बल्कि सड़क पर भी जहां तहां पानी का जमाव है। इससे इंफेक्शन का खतरा रहता है। दूषित जल का प्रभाव पड़ा तो निश्चित रूप से डायरिया की परेशानी बढ़ सकती है। यहीं नहीं वायरल हेपेटाईटिस भी हो सकता है। सामान्य रूप में सर्दी ...