नई दिल्ली, जुलाई 23 -- Monsoon Special Recipe: बारिश के मौसम में सड़क किनारे कोयले पर सेंके हुए भुट्टे खाने का मजा ही अलग होता है। इन भुट्टों पर लगा नमक, मिर्च और नींबू के रस का स्वाद इसे स्वाद के अलग ही लेवल पर लेकर जाता है। अगर आपको भुट्टा खाना पसंद है तो आप इसे भूनकर ही नहीं बल्कि चीला बनाकर भी खा सकते हैं। फाइबर से भरपूर भुट्टे का चीला पाचन को बेहतर बनाकर कब्ज से राहत देने में मदद करता है। इस चीले का चटपटा स्वाद बड़ों से लेकर बच्चों तक को पसंद आता है। तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाए जाते हैं टेस्टी और हेल्दी भुट्टे के चीले।भुट्टे का चीला बनाने के लिए सामग्री -1 छोटा चम्मच कटी हुई हरी मिर्च -2 बड़े चम्मच कटी हुई हरी धनिया पत्ती -1 छोटा चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट -1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर -2 कटोरी भुट्टे के दाने -1 प्याज ...