सासाराम, सितम्बर 15 -- संझौली, एक संवाददाता। अंचल क्षेत्र के सियारुआ टोला के 15 गरीब परिवार इन दिनों भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ इन्हें तो मिला। लेकिन प्रशासनिक लापरवाही और आपसी तालमेल के अभाव में इनका सपना अधूरा रह गया है। बताया जाता है कि कुछ माह पहले अंचल कार्यालय द्वारा इन परिवारों को दो-दो डिसमिल जमीन उपलब्ध कराई गई थी। इसके बाद कुछ लाभार्थियों को आवास योजना के तहत पहली किस्त की राशि भी जारी कर दी गई थी। लाभ मिलने से गरीब परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई थी, लेकिन सभी कागजात को गलत बताकर जमीन की वैधता पर सवाल खड़ा किया गया। वादा किया गया कि सुधार कर नया कागजात दिया जाएगा। लेकिन, महीनों बीत जाने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ। पीड़ितों का कहना है कि बार-बार अंचल व प्रखंड क...