नई दिल्ली, जुलाई 21 -- बारिश का मौसम दिखने में भले ही रोमांटिक लगे लेकिन अपने साथ कई बार बड़ी परेशानियां भी साथ लेकर आता है। इस मौसम में जगह-जगह सड़कों पर पानी, कीचड़ और गंदगी जमा हो जाती है। जिसकी वजह से घर से निकालना तक मुश्किल हो जाता है। मानसून में बरती गई थोड़ी सी भी लापरवाही ना सिर्फ कपड़े और जूते गंदे करती है बल्कि आपके लिए स्लिप होने का खतरा भी बढ़ा देती है। अगर आप भी मानसून के लिए ऐसे फुटवियर खरीदना चाहती हैं, जो लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के साथ आपके कंफर्ट का भी ध्यान रखें, तो ये टिप्स जरूर ध्यान रखें।मानसून फुटवियर खरीदते समय ध्यान रखें ये बातेंएंटी-स्लिप सोल बरसात में फिसलन से बचने के लिए हमेशा सही सोल वाले जूते खरीदें। इसके लिए आप अच्छे ग्रिप वाले प्लास्टिक या रबर सोल वाले फुटवियर खरीद सकते हैं। इस तरह के जूते बारिश में पानी लगने स...