एटा, जुलाई 17 -- मानसून के साथ ही शहर की मंडियों में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। बारिश के कारण आवक और स्थानीय फसल प्रभावित होने से सभी प्रकार की सब्जियों की कीमतें दोगुनी हो गई हैं, जिससे आम लोगों की थाली का बजट बिगड़ गया है। शहर की मुख्य सब्जी मंडियों में आमतौर पर आसानी से मिलने वाली हरी सब्जियां अब ग्राहकों को महंगे दाम पर खरीदनी पड़ रही हैं। हर दिन हो रही बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है। इससे कई सब्जियां जैसे टमाटर, हरी मिर्च, धनिया, फूल और पत्तागोभी आदि विभिन्न प्रकार की सब्जियों की फसल प्रभावित और खराब हो गई है। इससे मंडियों में आवक कम हो गई है। इसके साथ ही बारिश के कारण किसानों को मंडियों तक सब्जी लाने में परेशानी हो रही है। एटा और आसपास के क्षेत्रों में सब्जियों का स्थानीय उत्पादन बारिश से प्रभावित हुआ है। इससे आपूर्ति...