रांची, नवम्बर 27 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची से सटे गुटवा पंचायत के पुंदाग और कटहल मोड़ के पास कच्ची सड़क हर बारिश में बह जाने की समस्या पर अधिवक्ता शुभम कटारुका की ओर से दायर हस्तक्षेप याचिका पर चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ ने सुनवाई की। सुनवाई के बाद अदालत ने राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई 18 दिसंबर को होगी। सुनवाई के दौरान अधिवक्ता शुभम कटारुका ने अदालत को बताया कि पंचायत क्षेत्र में अब तक पक्की सड़क नहीं बनने के कारण बारिश के दिनों में कच्ची सड़क बह जाती है। इससे ग्रामीणों का आवागमन बाधित होता है। बच्चे स्कूल नहीं जा पाते और दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना रहता है। उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए पंचायत के मुखिया ने राज्य सरकार, पथ निर्माण विभाग और जिला ...