फरीदाबाद, अगस्त 30 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बारिश के बाद टूटी-फूटी सड़कों ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जगह-जगह बने गड्ढों और जलभराव से हालात बदतर हो गए हैं। खासकर मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक जाम से लोगों का रोजमर्रा का सफर परेशानी भरा बन गया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 32.5 और न्यूनतम तापमान 25.5 दर्ज किया गया। शहर में पिछले दिनों हुई बारिश ने सड़कों की हालत दयनीय बना दी है। कई जगहों पर सड़कें उखड़ चुकी हैं, तो कहीं बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। हालत यह है कि वाहन चालकों को इन सड़कों से गुजरना मुश्किल हो गया है। सबसे अधिक परेशानी हार्डवेयर चौक, नीलम चौक, बाटा चौक, सेक्टर-12 चौक, सरूरपुर, राजीव कॉलोनी, पर्वतिया कॉलोनी और जवाहर कॉलोनी के लोगों को हो रही है, जहां सड़कों पर गहरे गड्ढों से गुजरना किसी चुनौती से कम नहीं है। सुबह-शाम लग रहा...