मुरादाबाद, अगस्त 3 -- मुरादाबाद। साहित्यिक संस्था हिंदी साहित्य संगम की ओर से रविवार को काव्य गोष्ठी का आयोजन मिलन विहार स्थित सनातन धर्मशाला में किया गया। रवि चतुर्वेदी की ओर से प्रस्तुत मां शारदे की वंदना से शुरू कार्यक्रम की अध्यक्षता रामदत्त द्विवेदी ने की। मुख्य अतिथि डॉ. महेश दिवाकर एवं विशिष्ट अतिथि ओंकार सिंह ओंकार रहे। कवियों ने विभिन्न सामाजिक विषयों को आधार बनाकर अपनी काव्यात्मक अभिव्यक्ति की। ओंकार सिंह ओंकार ने सुनाया कि बारिश में सड़कें हुई हैं गड्ढों से युक्त। जाम लग रहे हर जगह, वाहन सरकें सुस्त। डॉ. चिरंजीलाल चंचल ने सुनाया कि 'तस्कर चोर दलाल लुटेरे, धन्य सभी मक्कार हो गए। जिसके हाथ में आयी सत्ता, ये सब उसके यार हो गए। रामदत्त द्विवेदी ने सुनाया कि, रुह मेरी, रात मुझसे, बात यह थी कह गई। मिलन की उनसे तुम्हारी, अब तमन्ना रह ...