गुड़गांव, अगस्त 9 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। मिलेनियम सिटी में शनिवार सुबह नौ बजे से पूरा दिन रुक-रुक कर हुई तेज बारिश ने एक बार फिर शहर की बदहाली को उजागर कर दिया। बारिश के कारण शहर के सौ से अधिक स्थानों पर जलभराव हो गया। पूरे दिन लोग परेशान रहे। रक्षाबंधन के दिन तेज बारिश होने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई। पुराने गुरुग्राम से लेकर नए गुरुग्राम तक की सड़कें और गलियां जलमग्न हो गईं। बहनों को अपने भाइयों के घर पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही, पानी निकासी के अधूरे इंतजामों ने गुरुग्राम नगर निगम और जीएमडीए के सभी दावों की पोल फिर खोल दी। बारिश का सबसे ज्यादा असर शहर की प्रमुख सड़कों पर देखने को मिला। द्वारका एक्सप्रेसवे से दौलताबाद फ्लाईओवर की तरफ जाने और आने वाली दोनों सड़कों पर डेढ़ से दो फीट तक पानी भर गया,...