बदायूं, सितम्बर 2 -- लगातार हो रही बारिश की वजह से शौच को गई महिला की दीवार गिरने की वजह से मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 24 घंटे से हो रही बारिश अब लोगों के लिए आफत बनती जा रही है। मामला बिसौली कोतवाली के बसई गांव का है। यहां के रहने वाले रमाकांत की पत्नी वीरवाला 56 वर्ष रोज की तरह शौच करने के लिए घर के बाहर बने शौचालय में शौच करने के लिए गईं थीं। इसी दौरान शौचालय के पास बनी दीवार अचानक बारिश की वजह से गिर गई जिसमें दबकर वीरवाला की मौत हो गई। मोहल्ले के लोगों ने वीरवाला के शव को बाहर निकाल तो परिवार में कोहराम मच गया। वीर वाला की मौत की जानकारी दिल्ली में काम कर रहे उनके बेटे अतुल को दी गई है परिवार के लोगों को कहना है कि अतुल के आने के बाद ही आगे की प्रक्रिया की जाएगी। लगातार बारिश से जगह-जगह जर्जर हो चुके...