रामपुर, अगस्त 6 -- रामपुर। जिले में शहर से लेकर देहात तक बिजली कटौती से हाहाका मचा हुआ है। शर में चार से पांच तो वहीं देहात में पांच से छह बिजली कटौती की जा रही है। वहीं बिजली अधिकारियों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के लाइनों में फाल्ट हो जाने कारण बिजली सप्लाई बाधित हो जाती है। जिले में बिजली व्यवस्था अपने बुरे दौर से गुजर रही है। एक और जहां उपभोक्ता बार-बार ट्रिपिंग की समस्या से जूझ रहे हैं तो वहीं अब बारिश के कारण लोगों को कई कई घंटो तक बिजली के दर्शन नहीं हो पा रहे हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली विभाग ने इस वर्ष मेंटिनेंस के नाम पर करोड़ो रूपये खर्च किए हैं फिर भी लाइनों में फाल्ट हो रहे हैं और ट्रिपिंग की समस्या से जूझना पड़ रहा है तो फिर करोड़ों रूपये खर्च करने का क्या फायदा। लोगों ने बिजली विभाग से निर्वाध बिजली देने की मांग...