रामपुर, जुलाई 15 -- बारिश में शहर से लेकर बिजली कटौती और ट्रिपिंग से हाहाकार मचा हुआ है। शहर में पांच से छह तो देहात में छह से सात घंटे बिजली गायब रहने से उपभोक्ताओं को दिनों रात भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। रविवार की रात हल्की बारिश में भी जिले की बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गई। उपभोक्ताओं को कई घंटे तक बिजली के दर्शन नहीं हुए। घरों में बैठे लोगों को उमस भरी गर्मी ने बेहाल कर दिया। लोगों ने कहा कि बिजली विभाग ने मेंटनेंस के नाम पर करोड़ों रूपये खर्च करने के बाद भी उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली नहीं मिल पा रही है। हल्की सी बारिश में शहर से लेकर देहात तक बिजली गायब हो जाती है। बताया कि बारिश रूकने के बाद बिजली आती है तो इसके हर पांच मिनट में बिजली गायब हो जाती है। वहीं बिजली ट्रिपिंग से शहर के नबाव गेट, सिविल लाइंस, किला, गंज, जिला कचहरी, शा...