अयोध्या, अगस्त 13 -- अयोध्या, संवाददाता। सीवर और पेयजल पाइप लाइन डाले जाने के बाद से चौपट हुई शहर की सड़कें भारी बरसात के बाद और भी बदहाल हो गई हैं। शहर के व्यस्त मार्गों पर गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों से लोग ठोकरे खा रहे हैं। साथ ही पानी भरने के बाद सड़क पर चलने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के बाद सबसे बुरा हाल शहर की अति व्यस्त रीडगंज चौराहे से गुलाबबाड़ी मैदान से होते हुए रीडगंज ओवरब्रिज को जाने वाली सड़क का हो गया है। इस रोड पर कुछ महीने पहले ही गहरी सीवर लाइन पड़ी थी। लेकिन पिछली बार हुई बारिश में सड़क पर बने सीवर लाइन के चैम्बरों के आसपास जगह-जगह गड्ढे हो गये थे। इसके अलावा जहां पाइप लाइन पड़ी थी, वह सड़क भी धंस गई। जल निगम द्वारा दो दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश के बाद इन गड्ढों को पत्थर की गिट्टी से भर दिया गया...