सासाराम, जून 23 -- परसथुआ, एक संवाददाता। मध्य विद्यालय शेलाष की चाहरदिवारी पहली बारिश में रविवार की रात गिर गई। प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि चाहरदिवारी जर्जर हो चुकी थी। विद्यालय बंद रहने के कारण कोई हादसा नहीं हुई। सोमवार की सुबह पहले ही दिन विद्यालय खुला तो चाहरदिवारी गिरी हुई मिली। एचएम ने बताया कि विद्यालय के तीन-चार कमरे पूरी तरह जर्जर है। जो कभी भी गिर सकते हैं। हालांकि इन जर्जर कमरों में पठन-पाठन नही करायी जाती है। विद्यालय में बच्चों की संख्या के अनुपात में कमरों की कमी है। जिसकी सूचना वरीय अधिकारियों को पूर्व में दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...