लखनऊ, जुलाई 2 -- राजधानी में बारिश के दौरान लेसा की सड़क खुदाई आफत बन गई है। कहीं पर अंडरग्राउंड केबल फाल्ट ठीक करने के लिए, तो कहीं पर नई केबल बिछाने के लिए सड़क खोद दी, लेकिन गड्ढों को भरने की जहमत नहीं उठाई गई। नतीजतन बारिश में सड़क पर मिट्टी के ढेर कीचड़ में तब्दील हो गया है, जिससे आये दिन वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। गोमतीनगर के विराजखंड-एक में होटल जेबीआर के पास 132 केवी सतरिख रोड ट्रांसमिशन उपकेंद्र से 33 केवी लाइन फाल्ट हो गई थी। जिसे अभी तक ठीक नहीं किया है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक बारिश के कारण गड्ढे में पानी भर गया। इससे काम नहीं हो पाया। नतीजतन सड़क पर मिट्टी और बिजली के केबल बिखरी है। इसी प्रकार विभूतिखंड उर्दू एकेडमी से किसान बाजार की तरफ जाने वाले मार्ग पर नई केबल बिछाने के लिए सड़क खोद दी गई, जिससे सड़क संकरी हो...