संभल, जुलाई 8 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला महमूद खां सराय में सोमवार को दो अलग-अलग स्थानों पर मकान की छत व प्लास्टर टूट कर गिर गया। प्लास्टर गिरने में तीन लोग घायल हो गए। जबकि लेंटर गिरने से हजारों रुपये का सामान बर्बाद हो गया। जिससे दोनों पीड़ितों को काफी नुकसान हो गया। शहर के मोहल्ला महमूदखां सराय निवासी मोहम्मद नईम के मकान में सोमवार सुबह अचानक लेंटर भरभराकर नीचे गिर गया। लेंटर के गिरने से कमरे में रखा सारा सामान नष्ट हो गया। गनीमत रही उस समय कमरे में कोई मौजूद नहीं था। जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मोहम्मद नईम ने बताया कमरे में रखा सामान बर्बाद हो गया। वहीं दूसरी ओर मोहल्ले में रहने वाले मोहम्मद फरीद के घर कमरे की छत का प्लास्टर भरभराकर गिर पड़ा। इस दौरान कमरे में मौजूद फरीद की पत्नी जैनब, बेटी रानी और बेटा जुनैब घायल हो गए। ...