एटा, जून 27 -- शहर का रेलवे पुल बरसात के मौसम में फिर से हादसों को न्योता देने लगा है। औपचारिक रूप से बनाई गई ईंटों की रेलिंग पुल पर जगह-जगह मिट्टी के कटाव व धंसने से टूटकर गिर रही है। कच्चा होने के कारण रेलवे पुल के फुटपाथ बरसात के मौसम में जगह-जगह कटाव व धंसने से टूटकर गिर जाते हैं। इस बार भी बरसात के मौसम में पुल पर ईंटों से बनी रेलिंग भी पुल के ढलान पर कई जगह मिट्टी के कटाव व धंसने से टूटकर गिर गई है। इससे पुल के ऊपर से वाहनों के गुजरने का खतरा बना हुआ है। बता दें कि पिछले वर्ष पुल पर सुरक्षा रेलिंग न होने के कारण चीनी से भरा ट्रक व ई-रिक्शा नीचे गिर गए थे। जिससे ई-रिक्शा में बैठे यात्री की मौत हो गई थी। रेलवे पुल कच्ची भूमि पर बना है, बरसात के दिनों में इसका फुटपाथ और रेलिंग गिर जाती है। पुल बनाने के लिए कई बार प्रस्ताव भेजे जा चुके ...