बलरामपुर, जुलाई 7 -- नियमित सफाई न होने के चलते नाला व नालियों में जमा है सिल्ट, गंदगी के चलते लोगों को होती है परेशानी समस्या बलरामपुर, संवाददाता। बलरामपुर नगर का जल निकासी प्रबंधन दुरुस्त नहीं है। नालों की सफाई साल में एक बार होती है। जिससे वर्षा ऋतु में कई मोहल्लों में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। कई मोहल्लों में बाढ़ का पानी भी घुस जाता है। लोग घरों का कूड़ा नालों में फेंक देते हैं जिससे सिल्ट जमा हो जाता है। मोहल्लों की नालियां टूटी व चोक हैं। शहर के प्रमुख नालों का पानी सुआव नाले में गिरता है। जिसके किनारे लोगों ने जमीन पर अतिक्रमण कर भवन खड़े कर लिए हैं। कई स्थान पर सुआव नाला अत्यंत पतला होकर सूख चुका है। नाले से जल निकासी सही से न होने पर बाढ़ के समय नगर के कई मोहल्लों में कई दिनों तक पानी भरा रहता है। बात शुरू करते हैं नगर क...