लोहरदगा, अगस्त 25 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा डीसी ने सोमवार को सभी मुखिया से वर्चुअल बातचीत कर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। सभी गांवों नशापान, बाल विवाह, डायन प्रथा जैसी कुरीतियों के उन्मूलन के लिए पंचायत स्तर पर वार्ड सदस्यों के सहयोग से उन्मूलन समितियां बनाने को कहा। प्रखण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि लगातार हो रही बारिश से जिनका मकान क्षतिग्रस्त हुआ है, वैसे परिवार को नजदीकी पंचायत भवन में शिफ्ट करें और उनके लिए राशन की व्यवस्था करायें। अंचल अधिकारी ऐसे मकानों से संबंधित अभिलेख जल्द जिला को भेजें। तमाम मुखिया को निर्देश दिया गया कि जिन गांवों में जलजमाव की स्थिति है वहां से पानी की निकासी करवाएं। ग्रामीणों को निजात दिलाएं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए किसानों का निबंधन 31 अगस्त 2025 तक ही होना है। ऐसे में काफी कम...