शामली, अगस्त 1 -- क्षेत्र के गांव बनतीखेड़ा मे तीन दिन से रह रह कर हों रही वर्षा के चलते हुए एक मकान क़ी छत व दो दीवारे गिर कर उक्त मकान धराशायी हो गया। इससे बड़ा हादसा होने से भी टल गया। सुबह करीब छः बजे धडाम क़ी जोरदार आवाज हुई आवाज सुनकर मोहल्लेवासी मौक़े क़ी तरफ दौड़े गए तो मौक़े पर पाया गया कि सोमवीर पुत्र सिमरू का एक मकान जिसकी छत कच्ची होने के गिर गई है। गुरुवार क़ी अल सुबह गांव मे तेज वर्षा हों रही थीं, तथा अधिक पानी सोखने के कारण मकान क़ी छत व दो दीवारे गिर गई हैं।शुक्र रहा कि मकान मे कोई व्यक्ति नहीं था,मकान मालिक ने बताया कि सुबह करीब छः बजे ज़ब वह घेर मे पशुओं को चारा डालने के लिए गया था,तभी उक्त मकान क़ी छत व दो दीवारे वर्षा के चलते गिर गई, दीवार का एक हिस्सा गली क़ी तरफ गिरने के कारण मकान क़ी बराबर वाली गली मे ख़डी हरी शरण पुत्र सुखपाल कि...