मुजफ्फर नगर, अगस्त 6 -- मीरापुर। कस्बे की खतौली रोड भूड़ स्थित नई बस्ती में मकान की छत गिर गई। घर के अंदर सो रहा युवक की मलबे में दबने से मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मीरापुर के खतौली रोड भूड़ नई बस्ती निवासी जीशान पुत्र भूरा (23) का सब्जी मंडी के पीछे कच्चा मकान है। वहीं उसका दूसरा पक्का मकान थोड़ी दूरी पर है। पक्के मकान में जीशान के परिजन रहते हैं, जबकि जीशान कच्चे मकान में ही रहता था। जीशान सोमवार रात कच्चे मकान में सोया हुआ था। रात में बारिश के कारण छत गिर गई। मलबे में दबने से जीशान की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह होने पर जब जीशान अपने दूसरे घर नहीं पहुंचा तो मां सन्नो पुराने मकान पर पहुंची तो मकान की कुंडी लगी मिली। पड़ोसियों ने अपनी छत से झांककर देखा तो जीशान के मकान की छत गिरी पड़ी थी और जीशान मलबे में दबा पड़ा था।...