बागपत, अगस्त 11 -- लगातार हो रही बारिश से लहचौड़ा गांव में एक विधवा महिला के मकान की छत गिर गई। हादसे में करीब 15 हजार रुपये का घरेलू सामान दबकर खराब हो गया। गनीमत रही कि हादसे के समय कोई व्यक्ति छत के नीचे मौजूद नहीं था, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। लहचौड़ा निवासी राजवती पत्नी स्वर्गीय सतपाल के मकान की छत दो दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते भरभरा कर गिर गई। छत गिरने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और सामान निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक अधिकांश सामान नष्ट हो चुका था। ग्रामीणों ने बताया कि पीड़िता आर्थिक रूप से कमजोर है और प्रशासन से उसे उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...