मुजफ्फर नगर, जून 30 -- छपार में लगातार हो रही बारिश होने के कारण रविवार की देर रात्रि मकान का बरामदा भर भराकर गिरने से 80 वर्षीय वृद्धा की मलबे में दबने से मौत हो गई जबकि बरामदे में सो रहे वृद्धा का बेटा,उसकी पत्नी व चार बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर एसडीएम सदर मौके पर पहुंची और उचित मुआवजा दिलाने का पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया। छपार थाना क्षेत्र के गांव छपरा निवासी बबलू अपनी पत्नी सविता और 80 वर्षीय मां भरतो एवं अपने बच्चों के साथ रविवार की रात्रि घर के बाहर बने बरामदे में सो रहा था। बताया जाता है कि रात्रि करीब एक बजे तेज और लगातार बारिश होने के कारण बरामदा का मलबासोते हुए परिवार के ऊपर भर भराकर गिर गया। बरामदा गिरने से मौके पर चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के पड़ोसी इकट्ठा हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल बरामदे ...