बरेली, अगस्त 5 -- मीरगंज। सावन के अंतिम सोमवार को शिवालयों में जलाभिषेक करने को कांवड़ियों का उत्साह बारिश में भी कम नहीं हुआ। बारिश में भीगते हुए कांवड़िया शिवालयों की ओर बढ़ते रहे। इस दौरान शिवालयों में लंबी कतारें लगी रहीं। हरिद्वार एवं गढ़ मुक्तेश्वर से गंगाजल लेकर कांवड़ियों ने रिठौरा, कांवड़िया मंदिर खिरका में महादेव का जलाभिषेक किया। कांवड़िया मंदिर में दिनभर भंडारा चला। मीरगंज में अनिल गुप्ता ने हाइवे किनारे कांवड़ियों को भंडारा कराया। गंगवार सर्विस सेंटर के सामने रामसिंह गंगवार, राजेंद्र सिंह फौजी आदि ने शिव भक्तों को केला, मेवा, खीर खिलाई। कांवड़ियों ने जलाभिषेक करने को मंदिरों पर भंडारे किए। एसडीएम तृप्ति गुप्ता, सीओ अंजनी कुमार तिवारी, तहसीलदार अशीष कुमार सिंह एवं एसओे प्रयागराज सिंह हाईवे पर भ्रमण कर कांवड़ियों को सुरक्षित रा...