धनबाद, जुलाई 13 -- धनबाद, वरीय संवाददाता जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाईजेशन (जीटो) महिला विंग्स की दो दिवसीय फैशन और लाइफ स्टाइल एग्जिविशन की शुरुआत मंगलवार को सिद्धि विनायक होटल में हुई। इंटरनेशनल ड्रैप आर्टिस्ट डॉली जैन ने विधिवत कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को उड़ान नाम दिया गया है। जीतो के इस पहले ट्रेड फेयर में बारिश के बावजूद काफी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे। देश के विभिन्न राज्यों से कुल 35 स्टॉल लगाए गए हैं। एंटीक ज्वेलरी, फैशन, राज्यों के पारंपरिक परिधान, सजावट की सामग्री की लोगों ने खूब खरीदारी की। खरीदारी करने पहुंचे लोगों ने शाकाहारी फूड जोन का भी लुत्फ उठाया। ड्रैप आर्टिस्ट डॉली जैन का टॉक शो लाइफ स्टाइल एग्जिविशन में मुख्य रूप से पहुंची इंटरनेशनल ड्रैप आर्टिस्ट डॉली जैन का टॉक शो हुआ। डॉली जैन 332 तरह से साड़ी बा...