आजमगढ़, अगस्त 8 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले में बारिश के बाद भी फीडरों पर लोड कम नहीं हो पा रहा है। जिससे निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है। फीडरों पर लोड अधिक होने से लो-वोल्टेज, ट्रिपिंग, बिजली कटौती, तार टूटने आदि की समस्या बनी हुई है। जिससे उपभोक्ता परेशान हैं। जिले में छह लाख से अधिक बिजली उपभोक्ता हैं। कुल 88 सब स्टेशनों से बिजली की आपूर्ति की जाती है। जिले में कई सबस्टेशन भी ओवरलोड हो गए थे। निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति के लिए इनकी क्षमता वृद्धि की गई। इसके बाद भी समस्या बनी हुई है। विभाग के ऊपर निर्बाध रूप से बिजली उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी है, लेकिन स्थानीय फॉल्ट के चलते लोगों को रोस्टर के अनुसार बिजली नहीं मिल पा रही है। बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए शासन की तरफ से करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसके बा...