बुलंदशहर, अक्टूबर 30 -- बुलंदशहर, संवाददाता। बारिश के बाद आम तौर पर हवा काफी हद तक साफ हो जाती है, क्योंकि बारिश के पानी की बूंदें धूल और प्रदूषक कणों को नीचे गिरा देती हैं। अब गुरुवार को रिमझिम बारिश का सिलसिला बना रहा, लेकिन प्रदूषण में गिरावट के बजाए 46 अंक तक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी बुलेटिन में एयर क्वालिटी इंडेक्स 223 पर रिकार्ड किया गया। विशेषज्ञों की मानें तो यदि बारिश के बावजूद प्रदूषण का स्तर कम नहीं हुआ, तो बारिश बहुत कम समय के लिए हुई या बहुत हल्की थी, तो हवा में मौजूद सूक्ष्म कण पीएम 2.5 और पीएम 10 पूरी तरह नीचे नहीं गिर पाते हैं। जिससे प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो पाता है। प्रदूषण का स्तर पिछले काफी समय से बढ़ा हुआ है। हालांकि बुधवार को 100 अंक तक की गिरावट हुई थी। एक्यूआई 177 पर ...