कटिहार, मई 27 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के छात्रों ने अब स्मार्ट क्लास के जरिये डिजिटल तालीम की उड़ान भरनी शुरू कर दी है। समग्र शिक्षा अभियान के तहत उन्नयन स्मार्ट क्लास कार्यक्रम में सोमवार से लाइव क्लास की शुरुआत हो चुकी है। सोमवार को बारिश के बावजूद कक्षाओं का संचालन सुचारू रहा और खासकर छात्राओं की भागीदारी उत्साहजनक रही। जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पहले दिन नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्रों को विज्ञान और अंग्रेजी, जबकि बारहवीं के छात्रों को रसायन विज्ञान, राजनीति शास्त्र और भौतिकी की पढ़ाई कराई गई। पायलट प्रोजेक्ट के तहत 31 तक होगा संचालन जिले के 260 चयनित स्कूलों में यह पायलट प्रोजेक्ट 31 मई तक चलेगा। इससे पहले 23 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानाध्यापकों, नोडल शिक्षकों और कंप्यूटर शिक्षकों के साथ ब...