गुमला, सितम्बर 7 -- चैनपुर, बजरंग। लगातार तीन महीने से हो रही बारिश ने चैनपुर प्रखंड के किसानों की कमर तोड़ दी है। मक्का और सब्जी की फसलें चौपट हो गईं, लेकिन इस बीच चैनपुर प्रखंड प्रमुख ओलिभा कांता कुजुर और उनके पति वाल्टर लकड़ा ने मेहनत और तकनीकी खेती से उम्मीद की नई रोशनी दिखाई है। ओलिभा और वाल्टर ने 2024 में मालम गांव में 30 एकड़ जमीन लीज पर लेकर खेती शुरू की। शुरुआत मक्का से हुई,फिर मिर्च की खेती में उन्होंने अच्छा मुनाफा कमाया। अब उनके खेतों में लाल-लाल टमाटर की फसल लहलहा रही है,जो बाजार में 40 से 60 रुपये किलो बिक रही है। उनकी सफलता ने न केवल इलाके में चर्चा बटोरी है,बल्कि आसपास के किसानों के लिए प्रेरणा का बड़ा स्रोत बन गई है।वाल्टर लकड़ा ने बताया कि खेती से भी अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है,बशर्ते मेहनत और तकनीकी का सही इस्तेमाल हो...