हापुड़, जुलाई 15 -- हापुड़ संवाददाता। शिवरात्रि पर्व जैसे जैसे नजदीक आ रही है, वैसे वैसे कांवड़िए का सिलसिला बढ़ता जाता रहा है। अनुमान है कि आगामी दो दिन दिन में कांवड़ियों की संख्या काफी बढ़ जाएगी। अभी दूर दराज वाले कांवड़ियां बम बम भोले की उद्घोष के साथ अपने अपने गंतव्य को रवाना हो रहे हैं। जनपद में 21 अस्थियां चौकियों पर पुलिस बल तैनात हो गया है। कांवड़ियों की सुरक्षा में दिन रात पुलिस कर्मी लगे हुए हैं। वहीं बारिश में भी डीएम और एसपी कांवड़ मार्गों का निरीक्षण कर वहां तैनात पुलिस व प्रशासन के अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। कांवड़ यात्रा को लेकर शासन और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस व प्रशासन के अफसर दिन रात लगे हुए हैं। मंगलवार को डीएम अभिषेक पांडेय और एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह सिंभावली थाना क्षेत्र में व अन्य थाना क...