कोडरमा, सितम्बर 30 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। मंगलवार की दोपहर भी झुमरी तिलैया में बारिश हुई। बारिश के बाद भी कई जगह जलजमाव हो गया है, बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ है। लोग आरती के समय विभिन्न पूजा मंडप पहुंचकर मां की आरती में शामिल हुए। श्रद्धालुओं के बीच भोग प्रसाद का वितरण किया गया। इधर, त्योहार को लेकर बच्चों में उत्साह काफी देखा गया। मंडप परिसर में लगाये गये मेला व झूला का बच्चे लुत्फ उठाते नजर आये। महिलाओं व पुरुषों का फास्ट फूड के आइटमों पर भीड़ रही। हालांकि मेले में लगाने वाले ठेलेवाले व फुटपाथी दुकानदारों को बारिश की संभावना को लेकर थोड़ी मायूसी देखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...