नई दिल्ली, जुलाई 2 -- बरसात का मौसम कई बार आफत लेकर आता है। अगर छाता या रेनकोट पास में नहीं है और घर से बाहर निकले, बारिश हो गई तो मेट्रो, बस या टू व्हीलर से जाने के दौरान कई बार भीग जाते हैं। ऐसे में अगर आपके पास एक्स्ट्रा कपड़े नहीं है तो भीगे कपड़ों में रहना काफी अजीब लगता है। साथ ही सबसे बड़ी मुसीबत इन कपड़ों को सुखाने की आती है। क्योंकि ज्यादा देर तक गीले कपड़ों की वजह से सर्दी-जुकाम का भी डर बना रहता है। ऐसे में इन मास्टर ट्रिक्स को जरूर याद रखें। जिनकी मदद से गीले कपड़ों को बिना उतारे ही कम समय में सुखाया जा सकता है।बारिश में कपड़े पहनते समय सावधानी सबसे बड़ी सावधानी है कि बारिश के मौसम में वेदर फ्रेंडली कपड़े पहनने चाहिए। थोड़े लूज फिटिंग और ब्रीदेबल फैब्रिक के कपड़े जो आसानी से सूख जाते हों। ऐसे कपड़ों को ही पहनें जो गीले होने पर...