दरभंगा, अक्टूबर 4 -- दरभंगा। शहर के सुंदरपुर छठी पोखर प्रांगण में गुरुवार को रावण वध का आयोजन धूमधाम से किया गया। यहां यह आयोजन सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, सुंदरपुर छठी पोखर पर वर्ष 1983 से हो रहा है। खराब मौसम के कारण इस वर्ष रावण के पुतले को जलाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। अन्य वर्ष यह आयोजन संध्या सात बजे तक संपन्न हो जाता था, जबकि इस वर्ष यह आयोजन रात को 9:30 बजे तक संपन्न हुआ। गुरुवार को सुबह से ही रुक-रुककर बारिश होती रही। बारिश की वजह से रावण के पुतले को खड़ा करने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुतले को खड़ा करने के लिए जेसीबी मंगवाई गई। उसके सहारे रावण के पुतले को खड़ा किया गया। जिस जगह पर पुतले को खड़ा करना था, वहां बारिश की वजह से कीचड़ हो गई थी। इस कारण पूजा समिति के कार्यकर्ताओं एवं मोहल्ले वासियों को बड़ी मेहनत करनी पड़ी। अंतत: रात आठ बज...