उरई, अप्रैल 13 -- जालौन। नगर में बंगरा रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी परिसर में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदे जा रहे गेंहू की उठान में पर्याप्त मात्रा में नहीं हो रही है। शनिवार की रात आई तेज आंधी और बारिश ने मंडी परिसर में खुले में रखा गया करीब 350 क्विंटल गेंहू बारिश में भीग गया, जिससे अनाज की गुणवत्ता प्रभावित हुई है। सरकार द्वारा किसानों को राहत देने और उनकी उपज को उचित मूल्य दिलाने के लिए नगर में नवीन गल्ला मंडी परिसर में 16 सरकारी गेंहू क्रय केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। इन केंद्रों पर अब तक लगभग 60 से 70 हजार क्विंटल गेंहू की खरीद की जा चुकी है। हालांकि खरीद की रफ्तार तो ठीक है, लेकिन सबसे बड़ी समस्या खरीदे गए गेंहू की समय पर उठान न होना बनती जा रही है। उठान में देरी के कारण मंडी परिसर के नीलामी चबूतरे के बाहर गेंहू ...