गोरखपुर, जुलाई 29 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। बरसात के इस मौसम में अगर आपको भीगना पसंद हैं तो हो जाएं सतर्क। भीगने का शौक बीमार कर सकता है। सोमवार को महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विवि के ओपीडी में मरीजों की भीड़ लगी रही। सुबह करीब नौ बजे झमाझम बारिश शुरू हुई तो पूरे दिन रुक-रुक कर होती रही। मौसम खराब होने के बाद भी आयुष विवि के ओपीडी में लगभग 452 से अधिक मरीजों का इलाज आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक एवं यूनानी चिकित्सकों द्वारा किया गया। वहीं चिकित्सकों ने बारिश में मरीजों को भीगने से बचने के सुझाव भी दिए। आयुष विवि के होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ. अनूप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बरसात का मौसम शुरू होते ही फाइलेरिया एवं जोड़ों के दर्द के मरीज ओपीडी में आने लगे हैं। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में फाइलेरिया के कृमि सक्रिय हो जाते हैं। वहीं बारिश में ...