फरीदाबाद, अगस्त 1 -- फरीदाबाद। जिला शिक्षा द्वारा गुरुवार को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की लेवल एक व दो संपन्न कराई गई। सुबह से ही तेज बारिश के बीच परीक्षार्थी भीगते हुए केंद्रों पर एचटेट देने पहुंचे। पूरा दिन बारिश जारी रहने की वजह से दूसरी पाली के परीक्षार्थी भी भीगते हुए केंद्रों पर पहुंचे। बारिश की वजह से अधिकतर परीक्षार्थी अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे थे। लेवल-दो की परीक्षा 41 केंद्रों में संपन्न कराई गई। इन केंद्रों पर 12349 परीक्षार्थियों को एचटेट देनी थी। पहली पाली में 72 प्रतिशत यानि 8858 परीक्षार्थियों ने एचटेट दी, जबकि 3491 परीक्षार्थी रहे। लेवल दो के तहत परीक्षार्थियों ने टीजीटी परीक्षा दी। ढाई घंटे तक चली एचटेट के बाद केंद्रों से बाहर निकलने वाले परीक्षार्थियों के चेहरे खिले हुए थे। परीक्षार्थियों के अनुसार प्रश्नपत्र बह...