लखनऊ, अगस्त 25 -- रहीमाबाद, संवाददाता। सहकारी समिति जमोलिया तिलन में सोमवार को किसानों को बारिश में भीगते हुए खाद लेनी पड़ी। इसके बावजूद सुबह से बड़ी संख्या में समिति पर डटे तमाम किसानों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। शाम चार बजे तक मात्र 150 बोरा खाद का वितरण हो सका। वितरण की इस सुस्त रफ्तार से किसान खासे नाराज दिखे। जमोलिया तिलन समिति पर खाद के लिए सवेरे से लंबी लाइन लग गई्र थी। भीड़ को देखते हुए सचिव ने पुलिस को सूचना दी। भीड़ नियंत्रित रहे इसके लिए इंस्पेक्टर रहीमाबाद आनंद कुमार द्विवेदी ने मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया। दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही लेकिन बारिश में भीगते किसान मौके पर डटे रहे। शाम चार बजे तक करीब 150 बोरी खाद का वितरण किया जा सका। तमाम किसान को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। मंगलवार को सवेरे खाद का वितरण किया जाएगा। सचि...