पीलीभीत, अगस्त 6 -- पूरनपुर। सहकारी समिति पर खाद लेने के लिए भारी बारिश के बीच किसान छाता लगाकर पहुंच गए। इसके बाद भी खाद नहीं मिल सकी। इसको लेकर किसानों में आक्रोश देखा जा रहा है। प्रशासन के तमाम दावों के बाद भी किसानों की खाद को लेकर दुश्वारियां काम नहीं हो पा रही हैं। यही कारण है की समितियां पर किसान सुबह से ही लाइन में लग जाते हैं। शाम तक उनको खाद मिल पाती है। मंगलवार को भारी बारिश के बीच किसान निजामपुर समिति पर छाता लगा कर पहुंच गए। कई घंटे लाइन में लगने के बाद भी उनका खाद नहीं मिल सकी। सचिव ने भारी भीड़ होने का हवाला देते हुए सभी को टरका दिया। इससे किसानों में आक्रोश भी देखा जा रहा है। किसानों की दुश्वारियां का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...