पाकुड़, अगस्त 18 -- पाकुड़। शहर के बागतीपाडा मुहल्ले में रविवार को मां मनसा देवी की पूजा-अर्चना की गई। पूजा-अर्चना के दौरान श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध खड़े होकर पूजा किया। यहां की मां मनसा देवी के प्रति लोगों में विशेष आस्था है। पूजा करने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से यहां आते है। लोगों का मानना है कि मां मनसा देवी सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती है। यहां ब्रिटिश काल से ही मां मनसा की पूजा-अर्चना हो रही है। प्रत्येक वर्ष एक भव्य मेला का लगता है। पूजा प्रारंभ होने के पूर्व पुजारी रामु राय के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा पूरे मुहल्ले में भ्रमण किया। इस दौरान मुहल्लेवासी पूजारी राय पैर पर जल चढ़ाकर उनसे अपनी-अपनी इच्छानुसार मन्नते मांगते है। कलश यात्रा के पश्चात अग्निकुंड में जल रहें अंगारों पर चलकर पुरोहित मंदिर में प्रवेश किया। इ...