अमरोहा, अगस्त 5 -- बारिश में भर भराकर ग्रामीण का मकान गिर गया। गनीमत रही कि मलबे में दबकर कोई घायल नहीं हुआ। मकान गिरने की सूचना प्रशासन को दे दी गई है। रविवार रातभर रुक-रुककर बारिश होती रही। असर सोमवार सुबह दिखाई दिया। क्षेत्र के गांव फत्तेहपुर निवासी राजू का मकान भर भराकर गिर गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त मकान में परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था। मकान गिरने से हड़कंप मच गया। आसपास के लोग जमा हो गए। राजू के मुताबिक मकान गिरने से उसका हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। उसने बताया कि मकान के पीछे खेत है। खेत में पानी भरने की वजह से दीवार गिर गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...