आगरा, जुलाई 15 -- थाना सहावर क्षेत्र के गांव ललूपुरा में रविवार की देर शाम बारिश के चलते एक मकान की दीवार भर-भराकर गिर गई। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे बालिका की मौत हो गई है। जबकि मां और रिश्तेदार की पुत्री गंभीर रूप से घायल हुई। जिला अस्पताल में भर्ती कर घायलों का उपचार किया जा रहा है। सूचना के बाद राजस्व विभाग की टीम भी जानकारी जुटाने में लगी रही। गांव ललूपुरा में रविवार की देर शाम झमाझम बारिश हो रही थी। तभी गांव के कालीचरन की दीवार भर-भराकर गिर गई। इसमें कालीचरन की पत्नी हीरन देवी एवं उसकी पुत्री विनीता (9) वर्षीय धेवती ऐंजल मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गई। दीवार गिरने की आवाज सुन आसपास बड़ी संख्या के ग्रामीण कालीचरन के घर के दौड़े और मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां चिकित्स...