अमरोहा, अगस्त 5 -- मूसलाधार बारिश के बीच किसान का दो मंजिला मकान भरभरा कर ढह गया। मलबे में दबकर किसान समेत एक मवेशी की मौत हो गई। आधी रात में मकान ढहने से हुए तेज धमाके के बाद गांव में हड़कंप मच गया। घटना में कई लाख का रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस ने किसान का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। राजस्व विभाग की टीम ने भी मौका-मुआयना कर मृतक की पारिवारिक स्थिति की जानकारी ली। किसान की मौत पर परिजनों का रोते-बिलखते बुरा हाल है। घटना रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव कूबी की मंढैया की है। यहां पर किसान सुभाष सिंह का परिवार रहता है। उनके परिवार में पत्नी कावेंद्री देवी के अलावा दो बेटी गरिमा व गीता तथा एक बेटा जीत सिंह हैं। रविवार रात पत्नी, बेटी व बेटा सोने के लिए पास में ही बने दूसरे मकान में चले गए जबकि सुभाष सिंह दो मंजिला पु...