बिजनौर, अगस्त 6 -- नींदडू चौकी क्षेत्र के गांव मोहम्मद अलीपुर भिक्कन की दलित बस्ती निवासी संजीव कुमार पुत्र नन्हें बारिश के चलते मय परिवार कमरे में सो रहा था। सोमवार रात करीब एक बजे बारिश के चलते मकान की दीवार भरभराकर गिर गई। दीवार के पास ही संजीव की पत्नी संकेश देवी उम्र 40 वर्ष व उसकी पुत्री लवली उम्र 12 वर्ष चारपाई पर सो रही थी। अचानक दीवार भरभराकर उनके ऊपर आ गिरी। परिजनों ने उन्हें बाहर निकाला तथा रात में ही निजी चिकित्सक के पास ले गए। दूसरी ओर इसी बस्ती के कोमल सिंह पुत्र खूब सिंह के पक्के मकान की कच्ची छत गिर जाने से कमरे में रखा लकड़ी का सामान टूटने के अलावा कमरे में रखा गेहूँ व चावल आदि ख़राब हो गए, गनीमत रही कि परिवार बरामदे में सो रहा था था किसी प्रकार कि जनहानि नहीं हुई। लेखपाल अंजलि त्यागी पहुंची तथा पीड़ितों को सरकार से मदद दिला...