शामली, जुलाई 30 -- बारिश में भरभराकर गिरी स्कूल की दीवार, बड़ा हादसा टला राजस्थान में स्कूल की दीवार एवं छत गिरने पर हुए बड़े हादसे के बाद जलालाबाद के उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी ऐसा ही हादसा होने से बच गया। मूसलाधार बारिश में भरभराकर स्कूल की दीवार गिर गई। गनीमत रही कि उस समय तक स्कूल में बच्चे नहीं पहुंचे थे, वरना बड़ा हादसा घटित हो सकता था। जलालाबाद के मौहल्ला मौहम्मदीगंज स्थित उच्चप्राथमिक विद्यालय जिसके परिसर मे ही थानाभवन एवं खण्ड शिक्षा कार्यालय भी है। मंगलवार की सुबह 7 बजे से शुरू हुई भारी बारिशके चलते 8 बजकर दस मिनट पर अचानक उच्चप्राथमिक विद्याालय जलालाबाद के मेन गेट से विद्यालय जाने वाले रास्ते पर बनी लगभग 100 फीट लम्बी व 6.7 फीट उंची दीवार का एक बडा हिस्सा भरभराकर गिर गया। जिससे विद्यालय मार्ग बाधित हो गया। गनीमत रही कि उस वक...